Bhilai Khursipar Case में Durg Sp की Press Conference, पहली बार इतने नाराज हुए IPS | AIMITRATIPS


____ बिग ब्रेकिंग न्यूज ____



अमर देव राय जो ट्रक चलाता है, और खुर्सीपार में रहता है। सब कुछ सही चल रहा था। सब कुछ ठीक ⁠ठाक था लेकिन पिछले 3 दिनों से अमरदेव राय के मन में कुछ खिचड़ी पक रही थी। वह खिचड़ी जो है, हत्या की साजिश वाली थी।


Bhilai Khursipar Case



अमरदेव काम से घर से बाहर रहता था । उसकी तीन बेटियां थीं । उसकी बड़ी बेटी लवमैरिज करके लड़के के घर चली गई थी। लडकी के पिता उसके खिलाफ थे। कुछ दिन बाद जब बेटी पिता के घर आई हुई थीं तो उसके पिता अमरदेव राय को पता चला तो वो भी घर आ गए। उसे अपनी पत्नी और अपनी दोनो छोटी बेटियों द्वारा बडी बेटी को घर में रखने से नाराज था।  अमरदेव राय को बिल्कुल पसंद नही था और पिछले 3 दिनों से लगातार हत्या की कोशिश कर रहा था उसके पास 8 साल पुरानी तलवार थी, जिसे वह 3 दिन पहले छावनी जाकर धार कराता है। 


ReadMore: गुप्तरोग के ऊपर संपूर्ण जानकारी - Erectile Dysfunction Treatment in Hindi..


और एक दिन रात में उठता है और दरवाजा बंद कर देता है और अपनी सो रही तीनों बेटियो और अपनी पत्नी को मारने के लिए हमला कर दिया। हमला होने पर बेटियो की नीद खुल जाती हैं और वो सब चिल्लाने लगती हैं अमरदेव तलवार चलाता रहा चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगो को पता चला तो सब आ गए दरवाजा बंद होने पर गांव वाले दरवाजा तोड़ने लगे । अमरदेव लोगो द्वारा दरवाजा तोड़ने का एहसास हुआ तो पीछे का दरवाजा खोलकर भाग गया । और जब इस घटना की सूचना पुलिस को चला तो। आरोपी अमरदेव को ढूंढ निकाला । दुर्ग आईपीएस को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमरदेव की बातो पर गुस्सा आ गया। 





और आप दोषी की बात जब वीडियो में सुनेंगे तो आपको भी हैरानी होगी कि यह पिता नहीं यह शैतान है  ऐसे लोग समाज के लिए कलंक टाइप के हैं।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ