नीता अम्बानी का रोबोट कैसे खुस करता है मालकिन को | Nita Ambani Ka Robot | Nita Ambani Robot Romance

 


नीता अम्बानी का रोबोट कैसे खुस करता है
(Nita Ambani Ka Robot in Hindi)


 Apr 20, 2023|8:00 PM
Nita Ambani Ka Robot in Hindi


दोस्तों मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं और उनके पास किसी भी चीज़ की कमी नहीं है मुकेश अंबानी और उनका परिवार हर वक्त चर्चा में रहता है जब भी मुकेश अंबानी के परिवार में कोई समारोह होता है तो पूरे देश दुनिया की निगाहें उनपर टिक्की होती है इनकी बेटी ईशा अंबानी की शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था और विदेशों से तमाम बड़ी हस्तियां भी आई थी दोस्तों जब मुकेश अंबानी इतना सारा पैसा कमाते हैं तो इनकी वाइफ नीता अंबानी अपनी शानो शौकत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती इसीलिए मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपनी लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती है 


नीता अंबानी की एक कप चाय की कीमत


दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि नीता अंबानी की एक कप चाय की कीमत तीन, लाख रुपए है नीता अंबानी का प्राचीन और चीजों से किसी से छुपा नहीं है इसका अंदाजा उनके घर के चाय के सेट को देखकर लगाया जा सकता है वह जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी के कप में चाय पीती है एक रिपोर्ट के अनुसार ही चाय सेट की कीमत डेढ़ करोड़ है और ये जिस कप में चाय पीती है उस एक कप चाय की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है 


नीता अंबानी की ज्वेलरी की कीमत


और दोस्तों नीता अंबानी की ज्वेलरी की कीमत करोड़ों रुपए है उनके ज्वेलरी कलेक्शन में पारंपरिक सोने के आभूषण हीरे की अंगूठियां दुर्लभ हीरे के चोकर और कई अन्य आभूषण शामिल हैं अक्सर नीता अंबानी ज्वेलरी और डाइमंड क्लेक को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं


अंबानी परिवार के पास एक खास रोबोट


रिपोर्ट की मानें तो अंबानी परिवार के पास एक खास रोबोट भी है जो कि उनके सारे काम करता है हालांकि यह भी बताया जाता है कि नीता अंबानी के पास जो एक खास रोबोट है, नीता जो कहती है वो सारे काम करता है इस रोबोट की कीमत अरबों में बताई जा रही है ये रोबोट जो सारे काम कर सकता है जो कोई आम आदमी करता है नीता अंबानी को अपने किसी भी काम के लिए नौकर की जरूरत नहीं होती है जब भी उन्हें कोई काम करवाना होता है तो भैया अपने रोबोट को ऑर्डर कर देती है। 


नीता अंबानी को ट्रेडिशनल आउटफिट्स खासकर साड़ियों


नीता अंबानी को ट्रेडिशनल आउटफिट्स खासकर साड़ियों के मामले में पछाड़ना नामुमकिन है कलाम टाइम्स के अनुसार नीता अंबानी ने एक बार चालीस लाख रुपए की साड़ी पहनी थी और ये सारी दुनिया की सबसे महंगी साड़ियों में से एक थी दरअसल ये सारी मेरीअल डायमंड और गोल्ड की कढ़ाई की गई थी इसके अलावा इस साड़ी में मालिक पुखराज, पन्ना मोदी जैसे कई अन्य महंगे रत्न जड़े हुए थे नीता अंबानी को ट्रेडिशनल आउटफिट्स, महंगे ब्रैंड के शूज़ और महंगी ज्वेलरी के साथ साथ लिपस्टिक  से गहरा लगाव है और उनके पास कई महंगे लिपस्टिक्स के कलेक्शन हैं। दोस्तों इसमें कोई शक नहीं है की नीता अंबानी एक लग्जरी लाइफ जीती है लेकिन इनकी खास बात ये है की ये कभी भी पैसे का रुतबा नहीं दिखाती है और हमेशा सभी के साथ अच्छा व्यवहार करती है और यही संस्कार उन्होंने अपने बच्चों को भी दिए हैं 


Read More : किस शहर की मैट्रो बन गई अश्लील वीडियो शूटिंग का अड्डा ...


ऐन्टीलिया दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट घर है


दोस्तों बात अगर मुकेश अंबानी की हो रही हो तो ऐन्टीलिया की ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता दुनिया में बनाया गया सबसे महंगा घर इंडिया के शहर मुंबई में है तो ये सत्ताईस मंजिला इमारत मुकेश अंबानी का घर कहलाती है कई एस्टीमेट के मुताबिक इस घर की कीमत दो बिलियन डॉलर यानी की पंद्रह हज़ार करोड़ है दोस्तों अगर ये कहा जाए की ऐन्टीलिया दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट घर है तो ये गलत नहीं होगा इस सत्ताईस मंजिला इमारत में सभी सुख सुविधाएं मौजूद हैं तो दोस्तों आज की ये जानकारी आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं, न्यूज पसंद आई हो तो अपने दोस्तो को शेयर जरूर करें और अगर आप हमारे चैनल पर नहीं है तो हमारे चैनल को फोलो भी जरूर कर लें, क्योंकि हम आपके लिए ऐसे ही इंट्रेस्टिंग जानकारी लाते रहते हैं 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ